मसाला छाछ /मसाला छास/MASALA CHHACH/BUTTER MILK मसाला छाछ / मसाला छास आज हम मसाला छाछ बनाना सीखेंगे । मसाला छाछ भारतीय पारंपरिक पेय पदार्थो में से एक है। इस नमकीन पेय पदार्थ का सेवन गर्मियों में करने से शरीर को एनर्जी और ताजगी मिलती है। कई कंपनियां भी इस पेय पदार्थो को बोतलों में भरकर बेचने लगी हैं। इन बोतल बंद पेय में हानिकारक केमिकल्स मिले होते है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आप अब मसाला छाछ को कुछ मिनटों में अपनी रसोई में भी तैयार कर सकते हैं। मसाला छाछ हेल्थ के लिए अच्छा होता है। खाना खाने के बाद एक गिलास मसाला छाछ पीने से पाचन तंत्र ठीक रहता है।जिससे वज़न कम करने में मदद मिलती है। यह छाछ को पीने से एसिडिटी की शिक़ायत भी नहीं होती है । इस गुणकारी मसाला छाछ की पूरी रेसिपी जानने के लिए कृपया इस वीडियो को अंत तक देखे और शेयर करना न भूले ..... MASALA CHHACH / BUTTER MILK TODAY WE ARE GOING TO LEARN HOW TO MAKE MASALA CHHACH OR BUTTER MILK. IT IS ONE OF THE TRADITIONAL INDIAN DRINK PREPARED SPECIALLY IN SUMMER SEASON TO GET RELIEF FROM HOT WEATHER. IT GIVES ENERGY AND FRESHNESS .ONE CAN EASILY PREPARE IT AT HOME .IT ALSO HELPS THE DIGESTIVE SYSTEM AND REDUCES BODY FAT.IT ALSO HELPS IN SOLVING ACIDITY PROBLEM . SO LET'S GET STARTED WITH THIS WONDERFUL DRINK RECIPE . PLEASE WATCH THIS VIDEO TILL THE END AND DON'T FORGET TO SHARE.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments