तरबूज का शरबत / WATERMELON JUICE तरबूज का शरबत आज हम तरबूज का शरबत बनाना सीखेंगे । गर्मी के मौसम में तरबूज़ का शरबत शीतलता और ताज़गी प्रदान करता है। तरबूज स्वास्थ के लिए भी फ़ायदेमंद है। यह आँखों के लिए वरदान है। इसके सेवन से बुद्धि तेज़ होती है। यह दिल का भी ख़ास ख़याल रखता है। यह वज़न घटाने में भी सहायक है। यह सभी पोषक तत्वों से परिपूर्ण है। यह कार्बोहाइड्रेट, विटामिन (ए और सी), पोटेशियम से भरपुर है और इसमें वसा और कैलोरी बिल्कुल न के बराबर होती है। तरबूज सभी उम्र के लोगों को पसंद होते हैं इसमें 92% पानी और 8% चीनी होती है। इसमें मुख्य रूप से पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं। तो आइए तरबूज का शरबत बनाना सीखते हैं। इसे बनाने में सिर्फ़ 5 मिनट लगता है।कृपया इस वीडियो को अंत तक देखे और शेयर करना न भूले ..... WATERMELON JUICE TODAY WE ARE GOING TO LEARN HOW TO MAKE WATERMELON JUICE. IT IS ONE OF THE BEST SOURCE TO GIVE ENERGY DURING SUMMER SEASON.WATERMELON ALSO ENHANCES THE EYE SIGHT AND REGULATES BODY METABOLISM. IT ALSO REDUCES EXTRA BODY FAT. IT IS FULL OF CARBOHYDRATES, POTASSIUM AND VITAMINS.IT CONSISTS OF 92% OF WATER AND 8% OF SUGAR. TODAY WE WILL LEARN TO MAKE JUICE OF WATERMELON. PLEASE WATCH THIS VIDEO TILL THE END AND DON'T FORGET TO SHARE ......

No comments